PUNJAB CONGRESS CRISIS : सिद्धू बने पंजाब के कप्तान, कैप्टन के छुए पैर, गदगद हुआ आलाकमान, क्या खत्म हो गया कांग्रेस संकट ?

PUNJAB CONGRESS CRISIS : सिद्धू बने पंजाब के कप्तान, कैप्टन के छुए पैर, गदगद हुआ आलाकमान, क्या खत्म हो गया कांग्रेस संकट ?

नितिन उपाध्याय, नई दिल्ली

सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के ‘कप्तान’

ताजपोशी में पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह

सिद्धू ने छुए कैप्टन अमरिंदर के पैर

पंजाब कांग्रेस में चल रही सियासी उठापटक खत्म होने की कगार पर दिखाई दे रही है. पंजाब कांग्रेस में किए गए बदलाव से सिद्धू और कैप्टन खेमा दोनों संतुष्ट नजर आ रहे है. पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी हो गई है. तोजपोशी में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पहुंचे है. इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और यह सब देखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी गदगद हो गए. अब कयास लगाए जा रहे है कि क्या पंजाब कांग्रेस संकट खत्म हो गया है.

आपको बता दे कि पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से सिद्धू और कैप्टन खेमे में रार चल रही थी. जिससे पूरा देश अछूता नहीं है. हफ्तों भर चली उठापटक को खत्म करने में आलाकमान थोड़ा कामयाब जरूर हो गया है. भारतीय राजनीति में कहा जाता है कि जब सत्ता खिसकने लगती है आखिरी समय में बूस्टर डोज दी जाती है. जिसे आलाकमान ने बखूबी दिया है. ऐसे कई कारण रहे है जिसकी वजह से सिद्धू की बात आलाकमान नहीं गिरा सका. प्रदेश का कप्तान नवजोत सिंह सिद्धू को बना दिया.

सिद्धू इसलिए बने पंजाब के ‘कप्तान’

पंजाब में किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा असर रहा है. गर्मी के इस मौसम में पंजाब में बिजली संकट सबस ज्यादा रहा है. साथ ही कैप्टन के कामकाज से पार्टी के कुछ विधायक खुश नहीं थे. साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह विधायकों से भी मुलाकात नहीं करते थे. जिसकी वजह से पार्टी का एक धड़ा कैप्टन से नाराज चल रहा था. साथ ही पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश की कमान फिर से जब नवजोत सिंह के हाथ जाने लगी तो सीएम अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा कि पंजाब की राजनीति में दखल ना दे. इससे बड़ा नुकसान हो सकता है. कई कारणों की वजह से आलाकमान ने सिद्धू को प्रदेश की कमान सौंपी है. बहरहाल, सिद्धू की ताजपोशी में पहुंचे सीएम अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि वह सभी के साथ मिलकर काम करेंगे.

 

Leave a comment