PUNJAB: मैंने कहा था- वो स्थिर आदमी नहीं हैं'- कैप्टन अमरिंदर सिंह

PUNJAB: मैंने कहा था- वो स्थिर आदमी नहीं हैं'- कैप्टन अमरिंदर सिंह

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में सियासी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पंजाब कांग्रेस पद से नवजोत सिंह सिद्दू ने अपना इस्तीफा दे कांग्रेस आलाकमान को सौंप दिया है. इसको लेकर पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने तंज कसा है. नवजोत सिंह सिद्दू को लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि वह एक स्थिर व्यक्ति नहीं है और पंजाब के सीमावर्ती राज्य के लिए उपयुक्त नहीं है.

आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली दौरे पर पहुंचे चुके है. बताया जा रहा है कि दौरे के दौरान पूर्व सीएम गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल सकते हैं. बताया जा रहे हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि कैप्टन ने कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिद्धू ने इस्तीफा देने के बाद पंजाब के भविष्य समझौता नहीं कर सकत है. समझौता करने से इंसान का चरित्र खत्म होता है. कांग्रेस के लिए काम करता रहूंगा. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था. जिसके बाद लग रहा था कि पंजाब कांग्रेस में सियासी उठापटक खत्म हो गया है. लेकिन पंजाब कांग्रेस में सियासी उठापटक में अमरिंद सिंह को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफ़े पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मुझे अभी इसकी कोई सूचना नहीं मिली है. हम बैठकर मसला सुलझाएंगे. सीएम ने कहा कि चन्नी ने कहा 3कृषि कानून लेकर आए है इसको वापस किया जाए. इन कृषि कानूनों को रद्द किया जाए नहीं तो हम इसको लेकर विधानसभा का सत्र बुलाएंगे.

Leave a comment