पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में प्रस्ताव किया पेश, किसान को MSP से नीचे अनाज बेचने पर मजबूर किया तो होगी 3 साल की जेल

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में प्रस्ताव किया पेश, किसान को MSP से नीचे अनाज बेचने पर मजबूर किया तो होगी 3 साल की जेल

नई दिल्ली :  नए कृषि कानून को लेकर किसानों में रोष है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस कृषि कानूनों के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. इसी बीच मंगलवार को पंजाब विधानसभा में इन कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया है.

आपको बता दें कि, मंगलवार को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया है. वहीं प्रस्ताव में इस बात को शामिल किया गया है कि, अगर किसान को MSP से नीचे फसल देने पर मजबूर किया जाता है, तो ऐसा करने वाले को तीन साल तक की जेल हो सकती है. साथ ही अगर किसी कंपनी या व्यक्ति द्वारा किसानों पर जमीन, फसल को लेकर दबाव बनाया जाता है तो भी जुर्माना और जेल का प्रस्ताव लाया गया है.

वहीं इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों की आलोचना भी की गई है. यहां प्रस्ताव पेश करने के बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि,  तीन कृषि कानूनों के अलावा इलेक्ट्रिसिटी बिल में भी जो बदलाव किए गए हैं, वो भी किसान और मजदूरों के खिलाफ हैं. इससे सिर्फ पंजाब ही नहीं, बल्कि हरियाणा और वेस्ट यूपी पर भी असर पड़ेगा.

Leave a comment