पंजाब में सियासी उलटफेर, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

पंजाब में सियासी उलटफेर,  कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

चंडीगढ़: पंजाब में कई दिनों से सियासी भूचाल मचा हुआ है. वहीं अब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी पंजाब सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकरालने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें और उनके मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया है. कैप्टन के साथ पंजाब की पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है.,

इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जिस तरह से बातचीत हुई उससे मैं खुद को अपमानित महसूस कर रहा हूं. मैंने आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से बात की, उनसे कहा कि मैं आज इस्तीफा दे दूंगा. हाल के महीनों में यह तीसरी बार है जब विधायकों से मुलाकात हुई है. यही कारण है कि मैंने छोड़ने का फैसला किया.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है. फ्यूचर पॉलिटिक्स हमेशा एक विकल्प होती है और जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका इस्तेमाल करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी में हूं और अपने साथियों से बात करूंगा. उसके बाद हम आगे की राजनीति के बारे में निर्णय लेंगे. ये उनकी मर्जी़ है जिसको मर्ज़ी हो मुख्यमंत्री बनाएं.

Leave a comment