सीएम भगवंत मान ने एक साल पूरे होने पर गिनाई सरकार की उपलब्धियां, ‘हमने पंजाब को चमका दिया’

सीएम भगवंत मान ने एक साल पूरे होने पर गिनाई सरकार की उपलब्धियां, ‘हमने पंजाब को चमका दिया’

PUNJAB NEWS: आम आदमी पार्टी की सरकार को पंजाब में आज एक वर्ष पूरे हो गए है। इस मौके पर सीएम मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार को एक वर्ष पूरा हो गया है। जनता ने पहली बार किसी पार्टी को इतनी बड़ी बहुमत से जीत दिलाई है। जो भरोसा जनता ने हम पर दिखाया है। हमने पिछले एक साल में वैसे की काम करके पंजाब को चमका दिया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम दिल्ली से भी काफी तेजी से काम कर रहे है। हमने जगह जगह मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं। शिक्षा की दिशा में बेहतर काम हो रहा है। हमारी सरकार से किसान खुश है। हम किसानों के लिए जो भी नीति बनाते है वह उनसे पूछ कर बनाते है। हमारे यहां फैसले सीएम आवास में नहीं होते, हमारे यहां फैसले बंद एसी कमरों में नहीं होते, हमारे यहां फैसले जनता के बीच जाकर होते हैं।

मान ने कहा, हमने माफिया खत्म कर दिए। सैंड माफिया खत्म कर दिए. सैंड ब्लैक में बिकती थी, इसे खत्म कर दिया गया। लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। हम पंजाब में 16 मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं। जब यूक्रेन में दिक्कत आई, तो बहुत से मेडिकल स्टूडेंट वापस वतन लौटे। पंजाब वाले मुझसे मिले, उनके अच्छे नंबर थे। यहां महंगी पढ़ाई थी, इसलिए वे वहां गए थे. ऐसे में हमें विचार आया कि क्यों न हम मेडिकल कॉलेज बनाकर पंजाब को शिक्षा का हब बना दें। हमने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की। 

Leave a comment