Punjab: चरणजीत सिंह चन्नी 11 बजे लेंगे शपथ, नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

Punjab: चरणजीत सिंह चन्नी 11 बजे लेंगे शपथ, नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

चंडीगढ़: पंजाब के नए सीएम के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी 11बजे शपथ लेंगे.पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित दिलाएंगे पद एवं गोपनीयता शपथ की लेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू और प्रभारी हरीश रावत समेत बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से जो फैसला लिया उस बारे में आज राज्यपाल के सामने दावा पेश किया. उन्होंने कहा कि  कल 11बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसके बाद पार्टी अध्यक्ष और नेता संबोधित करेंगे.कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी का नाम पंजाब के नए मुख्यमंत्री के लिए मनोनीत होने के बाद उनके निवास स्थान खरड़ सास नगर के बाहर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी है. उन्होंने  ट्वीट में कर लिखा चरणजीत सिंह चन्नी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई. हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना चाहिए. उनका विश्वास सर्वोपरि है.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के पहले मनोनीत दलित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की घोषणा को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा है कि यह इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.

पंजाब में कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावतने कहा कि नए मुख्यमंत्री का नाम कल ही तय हो गया था. पार्टी चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर पहले से एकजुट थी. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी आए, यह तय उन्हें करना है कि वे आ रहे है कि नहीं.

Leave a comment