Punjab: भुखमरी की कगार पर ब्यूटी पार्लर,सैलून और जिम के मालिक, सरकार से लगाई मदद की गुहार

Punjab: भुखमरी की कगार पर ब्यूटी पार्लर,सैलून और जिम के मालिक, सरकार से लगाई मदद की गुहार

बरनाला: पंजाब सरकार द्वारा ऑड-ईवन फार्मूला तहत दुकान कारोबार खोलने की इजाजत दी जा चुकी है, परंतु बरनाला में ऑड-इवन फार्मूला लागू नहीं किया गया.सभी दुकानों को दिन के हिसाब से और टाइम के हिसाब से खोलने की इजाजत दी गई है.बरनाला में ब्यूटी पार्लर सैलून जिम को नहींछूटदी गई है. बरनाला के तकरीबन 250 के करीब ब्यूटीपार्लर,सैलून और 18 जिमखाना भुखमरी की हालात परआ गए है.

पार्लर सैलून वालों का कहना पंजाब सरकार ने सीमित लोगों में विवाह शादी को इजाजत दी गई है लेकिन दूल्हा दुल्हन को तैयार करने वाले पार्लर और सैलून को खोलने की इजाजत नहीं गई है. बड़ी समस्या, कारोबारियों ने कहा दुकानों के महंगे किराए खर्चे मुलाजिमों की तनख्वाह बड़ी मुश्किलें पैदा कर रही हैं पंजाब के कई जिलों में यह कारोबार खुल चुके हैं तो बरनाला में क्यों नहींअकाली नेता देवेंद्र सिंह बिहिला ने पंजाब सरकार से मांग है कि गाइडलाइंस के आधार पर उन्हें भी कुछ दिन कुछ घंटे कारोबार करने की छूट दी जाए.

शिरोमणि अकाली दल की तरफ से इन कारोबार को भी गाइडलाइंस के आधार पर कुछ घंटे खोलने की इजाजत दी जाने की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में ब्यूटी पार्लर सैलून मालिक और जिम मालिक डीसी दफ्तर मांग पत्र देने पहुंचे. मौके पर शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता देवेंद्र सिंह बिहिला ने पंजाब सरकार और डीसी बरनाला से मांग करते कहां की कोरोना महामारी से बचने की जरूरत जरूर है. लेकिन दूसरी तरफ सभी कारोबारियों को छूट भी दी जानी चाहिए ताकि उनके भुखमरी के हालात ना बने और वह अपने घर परिवार का गुजर-बसर कर सकें. पंजाब सरकार जो भी गाइडलाइंस देगी उसके आधार पर कारोबार करने के लिए सभी कारोबारी तैयार हैं.

वहीं मौके पर ब्यूटी पार्लर सैलून और जिम मालिकों ने बात करते बताया कि पंजाब में कई जिलों में ब्यूटी पार्लर सैलून खोले जा चुके हैं. एक तरफ पंजाब सरकार ने शादी विवाह में सीमित लोगों को लेकर छूट दे रखी है. परंतु वह शादी ब्याह में दूल्हा दुल्हन को तैयार करने के लिए पार्लर और सैलून को छूट नहीं दी गई है. जिसकी वजह से उन्हें बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उनके पार्लर सैलून और जिमखाना के किराए,मुलाजिमों की तनखा, बिजली पानी का खर्च उन्हें भुखमरी की कगार पर लाकर खड़ा कर रहा है. पंजाब सरकार से विनती है कि उन्हें भी दूसरे कारोबारी की तरह कुछ घंटे कुछ दिन काम करने की छूट दी जाए ताकि वह अपने परिवार और कारोबार में गुजर-बसर कर सके.

Leave a comment