शंभू बॉर्डर पर भयानक सड़क हादसा, 6 से 7 गाड़ियां आपस में टकराई; 14 घायल

शंभू बॉर्डर पर भयानक सड़क हादसा, 6 से 7 गाड़ियां आपस में टकराई; 14 घायल

Shambhu Border Road Accident: पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर राजपुरा-अंबाला नेशनल हाईवे पर स्थित शंभू के नजदीक शाम को उस समय अफरा तरफी मच गई जब अंबाला की तरफ जाने वाले वाहनों को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी, टक्कर से करीब आधा दर्जन कारों वाहनों को चपेट में ले लिया, टक्कर इतनी जोरदार होगी उसका अंदाजा कारों की होने वाली क्षति से लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि, ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ। हादसे में घायल होने वाले लोगों को राजपुरा के सरकारी अस्पताल के अलावा अंबाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, वीरवार को किसानों से शंभू बार्डर खाली करवाने के बाद अंबाला की दिल्ली की तरफ जाने वाली गाडिय़ों का आना जाना शुरू हो गया है। अंबाला की तरफ जाने वाली वाहन राजपुरा-अंबाला नेशनल हाईवे पर स्थित पुल की उतरने वाली साइड खड़े थे। शाम करीब सवा पांच बजे अंबाला की तरफ जाने वाले तेज र3तार ट्रक ने एक-एक कर वाहनों को टक्कर मारनी शुरू कर दी, ट्रक की टक्कर लगने से चीख चिहाड़ा मचने लगा क्योंकि कुछ कारों में फंस गए।

कई लोग घायल, 1 की हालत गंभीर

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पंहुच गई। कारों और वाहनों में फंसे लोगों को राहगीरों और पुलिस की मदद से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल कर राजपुरा के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया। बताया जाता है कि कुछ मरीजों को अंबाला के सरकारी अस्पताल में भी दाखिल करवाया गया, जहां एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। कारों में सवार घायल लोग राजपुरा, लुधियाना, गुरदासपुर से अंबाला दिल्ली की तरफ जा रहे थे।

Leave a comment