Punjab: अटारी बॉर्डर पर शुरू हुई रिट्रीट सेरेमनी, सिर्फ इतने लोगों को मिलेगी एंट्री

Punjab:  अटारी बॉर्डर पर शुरू हुई रिट्रीट सेरेमनी, सिर्फ इतने लोगों को मिलेगी एंट्री

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में अटारी वाघा सरहद पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी आज फिर से शुरू कर दी गयी है. 20मार्च 2020को कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रिट्रीट सेरेमनी को बंद कर दिया गया था और अब कोरोना के मामले कम।हो रहे है उसकव देखते हुए रिट्रीट को शुरू कर दिया गया है लेकिन अभी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ 300पर्यटक ही रिट्रीट को देख सकेंगे और इसके लिए उन्हें पास अप्लाई करना पड़ेगा.जिसके।लिए एक नम्बर जारी किया गया है आनर वाले पर्यटकों को कोरोना की गाइडलाइन का भी पालन करना पड़ेगा

भारत और पाक सरहद पर हर रोज़ होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को दोबारा शुरू कर दिया गया है. 20मार्च 2020को कोरोना के चलते रिट्रीट सेरेमनी को बंद कर दिया गया था और पर्यटकों के अटारी बॉर्डर जाने पर पाबंधी लगाई गई थी. आज से पर्यटक दोबारा से रिट्रीट देख सकेंगे. लेकिन रिट्रीट देखने के लिए पर्यटकों को पास लेना पड़ेगा. बीएसएफ द्वारा एक नंबर जारी किया गया है

आज अटारी वाघा सरहद पर आने वाले पर्यटकों के चेहरे पर खुशी दिखी क्योंकि अब वह दोबारा से बीएसएफ के जवानों का जोश देख पाएंगे पर्यटकों का कहना है कि काफी देर से यहां लोगो के आने पर पाबंधी थी आज उन्हें खुशी है कि वह रिट्रीट दोबारा देख पाएंगे.

Leave a comment