Punjab: गुरु नानक देव अस्पताल में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल, लाखों का नुकसान

Punjab: गुरु नानक देव अस्पताल में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल, लाखों का नुकसान

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु नानक देव अस्पताल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग बिजली के खभे से लगी है। आग का धुआं एकदम सारे अस्पताल में फैल गया। अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल फैल गया। आनन-फानन में मरीजों को बाहर निकालने के काम में कर्मचारी जुट गए। बताया जा रहा है कि आग की वजह से लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ।

इस हादसे को लेकर अभी तक किसी ने अधिकारिक पुष्टि नहीं की। लेकिन, अनुमान से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अस्पताल में काफी अधिक नुकसान हुआ। दर्जन भर दमकल विभाग की गाड़िया पहुंच चुकी है। राहत कार्य जारी है। मरीजों को बाहर निकालने का कार्य तेजी से आरंभ है।प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आग की मूल वजह गर्मी का कारँण बताया जा रहा है। आज का तापमान 45 डिग्री से ऊपर बताया जा रहा है। मौके पर अस्पताल प्रशासन के सभी अधिकारी एवं डाक्टर इकट्ठा हो चुके है। मरीजों को बाहर निकालने का काम युद्व स्तर पर जारी है।

किसी प्रकार जान से संबंधित कोई हानि के बारे बात सामने नहीं आई। आग लग दोपहर के एक बजे के करीब बताई जा रही है। श्री गुरु नानक देव अस्पताल पंजाब का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल में शुमार करता है। इलाज के लिए पंजाब के अलावा अन्य पड़ोसी राज्यों से मरीज भी पहुंचते है। लेकिन, आज की आग की वजह से अस्पताल को काफी हानि हुई।

Leave a comment