Rail stop protest: खत्म हुआ रेल रोको आंदोलन, केंद्र को दिया 15 दिनों अल्टीमेटम

Rail stop protest: खत्म हुआ रेल रोको आंदोलन, केंद्र को दिया 15 दिनों अल्टीमेटम

चंडीगढ़:कृषि कानून को लेकर पंजाब में किसानों को रेल रोको आंदोलन खत्म हो गया है. वहीं किसानों ने केंद्र सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम तक दे दिया है. 29 किसान यूनियनों ने घोषणा की है कि 23 नवंबर से 15 दिनों के लिए सभी ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा सकता है, उन्हें रोका नहीं जाएगा. इस दौरान केंद्र सरकार को उनसे बातचीत करनी चाहिए. यदि 15 दिनों में वार्ता नहीं होती है, तो आंदोलन फिर से शुरू होगा.

वहींपंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसान यूनियनों द्वारा 23 नवंबर की रात से 15 दिनों के लिए रेलों को नहीं रोका जाएगा. मैं इस कदम का स्वागत करता हूं क्योंकि यह हमारी अर्थव्यवस्था को सामान्य स्थिति में लाने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से पंजाब के लिए रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने का आग्रह करता हूं.

आपको बता दें कि संसद के मानसून सत्र में कृषि कानून बिल को दोनों संसदों में पास करा लिया गया था. जिसके बाद राष्ट्रपाति ने इस बिल पर अपनी मुहर लगा दी है. जिसके बाद पूरे देश के किसानों ने प्रदर्शन किया था. वहीं पंजाब के किसान कई महीनों से इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. वहीं पंजाब के किसानों ने रेल रोको अभियान चलाया. जिसके बाद केंद्र सरकार ने पंजाब की तरफ जाने सभी रेलगाडियों पर पांबादी लगा दी.

Leave a comment