Puducherry: कांग्रेस के हाथ फिसला एक और राज्य, पुडुचेरी में गिरी सरकार

Puducherry: कांग्रेस के हाथ फिसला एक और राज्य, पुडुचेरी में गिरी सरकार

नई दिल्ली: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के विधानसभा में विश्वास मत खोने के बाद सरकार गिर गई है. इसके बाद मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने विधानसभा में बहुमत खोने के बाद ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है. वहीं विधानसभा स्पीकर ने ऐलान किया है कि सरकार अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  मुख्यमंत्री नारायणसामी ने बहुमत साबित नहीं किया है. इसके साथ ही सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री नारायणसामी ने कहा कि विधायकों को पार्टी के प्रति वफादार रहना चाहिए है. इस्तीफा देने वाले विधायक लोगों का सामना नहीं कर पाएंगे क्योंकि लोग उन्हें अवसरवादी कहेंगे. उन्होंने कहा कि 3 नामित सदस्यों को विश्वास प्रस्ताव में कहीं भी मतदान का अधिकार नहीं है, मेरी स्पीच खत्म होने के बाद सरकार के व्हिप ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन अध्यक्ष इससे सहमत नहीं हुए. ये लोकतंत्र की हत्या है, ऐसा देश में कहीं नहीं होता है. पुडुचेरी के लोग इन्हें सबक सिखाएंगे.

बता दें कि विधानसभा में कांग्रेस के पास 9 विधायक के साथ डीएमके और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है यानी उनके पास कुल 12 विधायक का समर्थन है. लेकिन विधानसभा में बहुमत सबित करने के लिए 14 विधायकों का समर्थन चाहिए था. लेकिन विधानसभा में मुख्यमंत्री बहुमत सबित नहीं कर पाए है.  

आपको बता दें कि 2016 में कांग्रेस ने 8 जीतों पर जीत दर्ज की थी. वहीं AINRC के पास 7 सीट,AIADMK के 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं 6 विधायकों के इस्तीफे और 1 अयोग्यता के बाद पुडुचेरी विधानसभा की संख्या 26 रह गई है.

Leave a comment