Agricultural bill: हरियाणा में कृषि बिल को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन

Agricultural bill:  हरियाणा में कृषि बिल को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन

हरियाणा:  कृषि अध्यादेशों को लेकर किसान अब आर-पार करने के मूड में नजर आ रहे है..लगातार देश में कृषि अध्यादेशों को लेकर विरोध हो रहा है.लेकिन सरकार इसे किसान हितैषी करार दे रही है.जबकि विपक्ष की बात की जाए तो उसने भी किसानों को समर्थन कर दिया है.इसी बीच हरियाणा के किसान इस बिल के विरोध में आज सड़क पर उतर गए है. हरियाणा के अंबाला शहर में किसानों ने इस बिल के विरोध में एक रैली निकाली. रैली में किसनों ने राज्य सरकार के साथ मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस विरोध को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामकिए गए है.

वहीं हरियाणा के दूसरे क्षेत्र कुरूक्षेत्र में किसानों नेशनल हाइवे को जाम कर रोड़ बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. किसानों ने हाईवे को जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे है . इसके साथ ही प्रशासन ने  विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए है. वहीं मौके पर भारी सुरक्षा बल भी तैनात है. पलवल में कृषि अध्यादेशों के लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस विरोध प्रदर्शन में युवा किसान के साथ-साथ बुजुर्ग लोग भी शामिल है. प्रदर्शन के साथ किसानों ने राज्य सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे है. वहीं किसान इन सभी बिलों को वापस लेने की मांग भी कर रहे है.

इसके साथ ही चरखी-दादरी जिले में किसानों ने कनीना रोड को किसानों ने जाम कर दिया. वहीं कैथल जिले में भी किसान बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए हैं. यहां किसानों ने हिसार-चंडीगढ़ रोड को जाम कर दिया है. फतेहाबाद के भूना में कृषि विधेयकों के खिलाफ आढ़ती बड़ी संख्या में अनाजमंडी में जुट गए हैं.

Leave a comment