FARMERS PROTEST: किसानों का आंदोलन जारी, हमारा इस तरह की घटना से कोई मतलब नहीं है-राकेश टिकैत

FARMERS PROTEST: किसानों का आंदोलन जारी, हमारा इस तरह की घटना से कोई मतलब नहीं है-राकेश टिकैत

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को 10महीने से ज्यादा हो चुके है। देश के लाखों किसान दिल्ली की सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। किसानों का सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन जारी है। हरियाणा के कुंडली में एक व्यक्ति का शव मिलने पर राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त मोर्चा ने अपना बयान जारी कर दिया है, कानून अपना काम करेगा। हमारा इस तरह की घटना से कोई मतलब नहीं है।

किसान आंदोलन को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का धरना प्रदर्शन फिलहाल खत्म नहीं होगा, उसे हर हाल में जारी रखा जाएगा। जब तक सरकार कृषि कानूनों को पूरी तरह से खत्म करने की घोषणा नहीं कर देती है तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस्तीफा (केंद्रीय मंत्री का) नहीं होगा तो यहां से आंदोलन की घोषणा करेंगे। लखनऊ में बड़ी पंचायत होगी। देश के हर ज़िले में अस्थि कलश जाएंगे,लोग श्रद्धांजलि देंगे। 24 अक्टूबर को लोग उन्हें प्रवाहित करेंगे, 26 तारीख को लोग लखनऊ आएंगे।संयुक्त किसान मोर्च ने 18अक्टूबर को देशभर में सुबह 10 बजे से शाम 4बजे तक रेल रोको कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। पीएम मोदी की खामोशी को लेकर राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री पर तंज कसा है.

राकेश टिकैत ने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत ने पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली की सीमा पर किसान अपना घर छोड़कर बैठे हैं। साढ़े सात सौ किसान सारे देश में शहीद हो गए, लेकिन पीएम के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। उनका सवाल था कि मोदी सारे देश के पीएम हैं या फिर एक वर्ग के। लखीमपुर खीरी में हुए हादसे पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जिन्होंने किसानों को कुचला वो नेता नहीं हो सकते वो खूंखार लोग हैं। एफआईआर दर्ज़ हो गई पर अभी गिरफ़्तारी नहीं हुई। सरकार के पास 7-8दिन का समय है। जो मंत्री दिल्ली में बैठकर बयान दे रहे हैं वो अपनी जुबान पर लगाम दें। गिरफ़्तारी के बाद बयान दें।

Leave a comment