कश्मीर और लद्दाख के लोगों की बढ़ सकती है मुश्किलें

कश्मीर और लद्दाख के लोगों की बढ़ सकती है मुश्किलें

कारगिल जिले का द्रास इलाका देश का सब से ठंडा स्थान बन गया है, जहां तापमान शून्य से 24.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर में तपान शून्य से 3 डिग्री नीचे दर्ज हुआ है।

अगले पांच दिनों तक कश्मीर और लद्दाख के लोगों को ठण्ड से निजात मिलती नहीं दिख रही है। श्रीनगर सहित पूरे कश्मीर घाटी में इन दिनों सुबह 10 बजे तक कोहरा नहीं छंट पा रहा है, कश्मीर और लद्दाख दोनों क्षेत्रों में मौसम ठंडा और खुश्क बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक बर्फ से ढकी पहाड़ों से चलने वाली ठंडी बर्फीली हवाओं के चलते मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा और लोगों को ठण्ड सहना पड़ेगा। जबकि जम्मू-कश्मीर और कारगिल जिले के मैदानी इलाकों में 11 से 13 दिसंबर के दौरान बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है,जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।

Leave a comment