'मेरे भाई ने क्या किया...' पीएम मोदी पर जमकर बरसी प्रियंका गांधी

'मेरे भाई ने क्या किया...' पीएम मोदी पर जमकर बरसी प्रियंका गांधी

Priyanka gandhi: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे भाजपा के प्रवक्‍ता हों, चाहे मंत्री हों, चाहे उनके सांसद हों, चाहे प्रधानमंत्री खुद सुबह से शाम तक वो मेरे परिवार के बारे में,  राहुल गांधी के बारे में, मेरे पिताजी के बारे में, मेरी माताजी के बारे में, इंदिरा जी के बारे में और पंडित नेहरू जी के बारे में कुछ न कुछ आलोचना करते रहते हैं, कुछ न कुछ अपशब्‍द इस्‍तेमाल करते हैं, ये सिलसिला पुराना है सब पूरा देश जानता है, पूरा देश देखता है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके खिलाफ किसी जज ने 2साल का कुछ नहीं कहा, न ही उनको डिस्क्वालिफाई नहीं किया और मेरे भाई ने क्‍या किया अडानी का मुद्दा उठाया है। मेरे भाई ने अडानी का मुद्दा उठाया है, सवाल पूछे संसद में इसीलिए ये सब हुआ है। जिस केस का स्‍टे कंप्‍लेनेंट ने खुद मांगा था, एक साल से स्‍टे था, अडानी का जो भाषण दिया मेरे भाई ने, उसके बाद अचानक उस कंप्‍लेनेंट ने उस केस को जिंदा क्‍यों किया? ये सरकार अडानी पर जवाब देना नहीं चाहती, डरती है इन सवालों से इसीलिए ये पूरी प्‍लानिंग के तहत किया गया है ताकि श्री राहुल गांधी संसद से निकल जाएं।

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका ने कहा कि देखिए मैंने कहा है कांग्रेस लड़ेगी,  राहुल गांधी लड़ेंगे, हम सब लड़ेंगे, ये हमारी रगों में जो खून दौड़ता है ये शहीदों का खून है। सुन लीजिए जिस खून को आप बार-बार परिवारवादी कहते हैं, बार-बार आप आलोचना करते हैं, बार-बार अपशब्‍द इस्‍तेमाल करते हैं। ये खून बहा है इस देश के लिए, ये पीछे नहीं हटेगा, हम डरते नहीं हैं, हम लड़ते रहेंगे और हम खड़े हैं। ये कुछ भी करना चाहें, करें, कोई बात नहीं करने दीजिए।

Leave a comment