BIRTHDAY SPECIAL: 71 वर्ष के हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जानें एक आम कार्यकर्ता से पीएम बनने तक का सफर

BIRTHDAY SPECIAL: 71 वर्ष के हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जानें एक आम कार्यकर्ता से पीएम बनने तक का सफर

नई दिल्ली:  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहा है. आज ही के दिन यानि 17 सिंतबर 1950 को पीएम मोदी का जन्म हुआ था. हर कोई उन्हें बधाई देता जरुर नजर आ रहा है. राष्ट्रपति से लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें जन्मदिन पर बहुत सारी शुभकामनाएं दी. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उनके जीवन के सफर के बारे में बताने जा रहे हैं.

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा एक ऐसे व्यक्ति की असाधारण गाथा है, जिसकी विरोधियों ने जितना विरोध किया. उससे कही ज्यादा उनके समर्थकों ने उन्हें चाहा है. पूरा देश जिसे पंसद करता है. ऐसे है देश के पीएम की गाथा. नरेंद्र मोदी ऐसी सख्शियत है. जिनकी पहचान देश में ही नहीं विदेश में भी हैं. पीएम मोदी हमारे देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत है. सन् 2014और फिर 2019के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर उन्होंने ऐतिहासिक जीत हासिल की. मानो पूरे देश में मोदी लहर सी आ गई है..

 साल 1950में वडनगर गुजरात में बेहद साधारण परिवार में जन्‍मे नरेंद्र मोदी आज 70बरस के हो गए है. एक चाय बेचने वाला कभी देश का पीएम भी बनेगा ये किसी ने सोचा नहीं था. मोदी ने राजनीति शास्त्र में MA किया है. बचपन से ही उनका संघ की तरफ खासा झुकाव था और गुजरात में RSS का मजबूत आधार भी था वे 1967में 17साल की उम्र में अहमदाबाद पहुंचे और उसी साल उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सदस्यता ली.

इसके बाद 1974में वे नव निर्माण आंदोलन में शामिल हुए. इस तरह सक्रिय राजनीति में आने से पहले मोदी कई सालों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे. 1980के दशक में जब मोदी गुजरात की भाजपा ईकाई में शामिल हुए तो माना गया. वे साल 1988-89में भारतीय जनता पार्टी की गुजरात ईकाई के महासचिव बनाए गए. नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी की 1990की सोमनाथ-अयोध्या रथ यात्रा के आयोजन में अहम भूमिका अदा की. इसके बाद वो भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई राज्यों के प्रभारी बनाए गए.

इसके बाद 1998में उन्हें महासचिव बनाया गया. इस पद पर वो अक्‍टूबर 2001तक रहे, लेकिन 2001में केशुभाई पटेल को मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद मोदी को गुजरात की कमान सौंपी गई. नरेंद्र मोदी अपने गुजरात के लिए किये गए. विकास कार्यों और अन्य सामाजिक कार्यों के कारण लगातार 2002, 2007और 2012में गुजरात के मुख्यमंत्री बने. 2014में वो देश के पीएम बने. इसके बाद 2019में फिर से उन्हें देश की बागडोर सौंपी गई.  

Leave a comment