प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विडिश प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ की चर्चा, जानें क्या कुछ कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विडिश प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ की चर्चा, जानें क्या कुछ कहा

पीएम मोदी ने आज स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफेन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित इस बैठक में दोनों नेताओं ने कोविड के बाद के दौर में स्वीडन और भारत के बीच सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने इस चर्चा में कहा कि हमने अब तक 50 देशों को भारत में बनी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई है। हमने ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रमों के द्वारा एशिया, साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका के फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स और नीति निर्माताओं के साथ अपने अनुभव साझा किए.

पीएम मोदी ने कहा कि- पिछले पांच सालों में हमारी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 162% बढ़ी है. हमने 2030 तक 450 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा लगाने का लक्ष्य रखा है.

आगें ही पीएम मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से कहा- कि स्वीडन में कुछ दिन पहले हुए हिंसक हमले के लिए मैं सभी भारतीयों की तरफ से स्वीडन के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करना चाहता हूं। हमले में घायल लोग जल्द ठीक होंगे यही हमारी कामना है.

Leave a comment