महंगाई की डबल मार: घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के एक साथ बढ़े दाम, अब इस रेट में मिलेंगे सिलेंडर

महंगाई की डबल मार: घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के एक साथ बढ़े दाम, अब इस रेट में मिलेंगे सिलेंडर

नई दिल्ली: आज लोगों को महंगाई का डबल झटका लगा है। बता दें कि तेल और गैस कंपनियों ने गुरुवार सुबह यानी आज महंगाई की एक और मार पड़ी है। घरेलू और व्यावसायिक एलपीजी गैस दोनों के सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए हैं। पहले ही आम जनता खाने-पीने की चीजों, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से जूझ रही थी। जिसके बाद अब घरेलू गैस सिलिंडर भी महंगा हो गया है। इस महीन में दूसरी बार सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी हुई है और ये नई रेट देशभर में आज से लागू हो जाएंगी।  

राजधानी दिल्ली की बात करें तो रसोई गैस सिलेंडर अब 1000 रुपये पार पहुंच गया है। 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर में आज 3.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जबकि 19 किलो वाले व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में आठ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं आज 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2354 रुपये, कोलकाता में 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये में मिलेगा। देशभर में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। एक साल में घरेलू सिलेंडर के दाम 800 रुपये से 1000 के पार पहुंच गए हैं।

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, लगातार बढ़ रही महंगाई से चालू वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान राहत मिलने की उम्मीद थी लेकिन जिस तरह महंगाई की मार लोगों पर पड़ रही है तो ऐसे में नहीं लगता कि राहत की उम्मीद नहीं है। इस दौरान पूरे वित्त वर्ष के दौरान औसत महंगाई नौ साल के उच्चतम स्तर पर 6.9 फीसदी रह सकती है।

Leave a comment