राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पर खेला दाव, 19 दलों ने किया समर्थन

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पर खेला दाव, 19 दलों ने किया समर्थन

नई दिल्ली:  राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर विपक्ष ने अपने पत्ते खोल दिए है। साथ ही उम्मीदवार के नाम का भी ऐलान कर दिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हमने (विपक्षी दलों ने) सर्वसम्मति से फैसला किया है कि यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के आम उम्मीदवार होंगे। सिन्हा 27 जून की सुबह 11.30 बजे नॉमिनेशन दाखिल करेंगे। उन्हें 19 दलों का समर्थन भी मिली है।

विपक्ष की बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हम 27 जून को सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को आगामी राष्ट्रपति चुनावों के लिए संयुक्त विपक्ष की ओर से आम सहमति के उम्मीदवार के रूप में चुना गया है। उम्मीदवार बनने से पहले सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि TMC में उन्होंने मुझे जो सम्मान और प्रतिष्ठा दी, उसके लिए मैं ममता बनर्जी का आभारी हूं। उन्होंने आगे कहा कि अब एक समय आ गया है, जब एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से हटकर विपक्षीएकता के लिए काम करना चाहिए। मुझे यकीन है कि पार्टी मेरे इस कदम को स्वीकार करेगी।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी यशवंत सिन्हा को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी प्रगतिशील विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार बनाए जाने पर यशवंत सिन्हाजी को बधाई। वे कुशाग्र बुद्धि के व्यक्ति हैं, जो निश्चित रूप से हमारे राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मूल्यों को बनाए रखेंगे।

Leave a comment