तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए राष्ट्रपति कोविंद

तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए रविवार रात को तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो गए। अपने परिवार के साथ यात्रा परह जा रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी रवाना हुआ।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार रात तीन देशो की यात्रा पर रवाना हो गए। राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर गए हैं। अपनी इस नौ दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति कोविंद तीनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके लिखा कि आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया के साथ भारत का सहयोग बनाए रखने और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति कोविंद उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ रवाना हुए हैं। आपको बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद 9-11 सितंबर से आइसलैंड में रहेंगे। वहां से वह स्विटजरलैंड जाएंगे और 15 सितंबर को स्लोवेनिया पहुंचेंगे। वह 17 सितंबर को भारत लौटेंगे।

Leave a comment