दिल्ली में चुनाव की तैयारी, वादों का दौर जारी

दिल्ली में चुनाव की तैयारी, वादों का दौर जारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा चुने जाने पर अगले पांच साल में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के दौरान भी इस संबंध में काफी काम किया गया है लेकिन आने वाले वर्षों में काफी कुछ और किए जाने की जरूरत है। केजरीवाल ने कहा कि हमने कई कदम उठाए हैं। पहला कदम 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई गई, जिससे जनरेटरों का इस्तेमाल कम हुआ और इससे प्रदूषण कम हुआ हमने वृक्षारोपण अभियान भी चलाया। उन्होंने कहा कि तीसरा, केंद्र सरकार ने दिल्ली के बाहरी इलाके में ईस्ट-वेस्ट पेरिफेरल हाई-वे का निर्माण किया है, जिससे दिल्ली में ट्रकों की संख्या कम हुई और इससे शहर में प्रदूषण का स्तर कम हुआ। साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि लेकिन अगले पांच वर्षों में और भी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।

Leave a comment