नए साल में पंजाब कैबिनेट के विस्तार की तैयारी

नए साल में पंजाब कैबिनेट के विस्तार की तैयारी

पंजाब मंत्रिमंडल में मंत्रियों की खाली पड़ी सीटें जल्द भरने की तैयारी शुरु हो गई है। नए साल के पहले महीने में नए मंत्रियों के साथ-साथ मौजूदा मंत्रियों के विभागों में फेरबदल होने जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियों में बीते तीन-चार माह तक व्यस्त रही सरकार के कामकाज में अब तेजी लाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अगले महीने अपनी कैबिनेट के खाली पदों को भरने का मन बना चुके हैं। हालांकि ये भी साफ हो गया है कि राज्य में उप मुख्यमंत्री का पद नहीं होगा। बता दें कि सरकार में अहम स्थान नहीं हासिल कर सके कई विधायकों को जनवरी में मंत्री पद , मौजूदा मंत्रियों की कारगुजारी के हिसाब से उनके विभागों में फेरबदल भी होगा

Leave a comment