Smriti Mandhana Record: प्रतीका-तेजल की फिफ्टी और कप्तान स्मृति मंधाना की 41रनों की तूफानी पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम को 6विकेट से हराया। इसके साथ ही भारतीय महिलाओं ने 1वनडे मैचों की सीरीज में 1-0की बढ़त बना ली है।
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस वनडे में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50ओवर में 7विकेट के नुकसान पर 238रन बनाए। जवाब में भारतीय महिलाओं ने 34.3ओवर में 4विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।
गैबी ने खेली कप्तानी पारी
आयरलैंड की ओर से गैबी लुईस ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 129गेंदों का सामना किया और 92रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15चौके भी लगाए। उनके अलावा लीह पॉल ने 73गेंदों पर 59रन की पारी खेली।अपनी इस पारी में उन्होंने 7चौके लगाए। इसके अलावा आयरलैंड की कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाईं। भारत की ओर से प्रिया मिश्रा ने 2विकेट चटकाए। उनके अलावा तीतास साधु, सयाली सतघरे और दीप्ति शर्मा ने 1-1विकेट लिए।
मंधाना के 4000रन पूरे
239रनों के टारगेट को चेज करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही।
कप्तान स्मृति मंधाना ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई।
उन्होंने प्रतीका रावल के साथ पहले विकेट के लिए 70रन जोड़े।
10वें ओवर में मंधाना कैच आउट हुईं।
उन्होंने 141.38की स्ट्राइक रेट से 29गेंदों पर 41रन ठोक दिए।
इसके साथ ही मंधाना के वनडे में 4000रन पूरे हो गए हैं।
वह मिताली राज के बाद इस आंकड़े को छूने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं।
Leave a comment