Former President Pranab Mukherjee On Ventilator : वेंटिलेटर पर हैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, हुई ब्रेन सर्जरी, कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए

Former President Pranab Mukherjee On Ventilator : वेंटिलेटर पर हैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, हुई ब्रेन सर्जरी, कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए

नई दिल्ली :देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं. प्रणब मुखर्जी अभी वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली के आर्मी अस्पताल में प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी हुई है. वहीं उनकी ये सर्जरी खून के थक्के को हटाने के लिए की गई है. प्रणब मुखर्जी की हालत इस समय काफी गंभीर है.

आपको बता दें कि, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली के आर्मी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं. प्रणव मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त 2020 को दिन में 12.07 बजे दिल्ली कैंट स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं जांच के दौरान पता चला कि उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा हुआ है. उनकी इमर्जेंसी में सर्जरी की गई है. साथ ही सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. मेडिकल जांच में वह कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे.

वहीं प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को ही बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. लेकिन बाद में ये जानकारी भी मिली की पूर्व राष्ट्रपति दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी एक छोटी सी ब्रेन सर्जरी करवाने अस्पताल गए थे. जब कोरोना टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाए गए.

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आर एंड आर हॉस्पिटल पहुंचे और पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. राजनाथ सिंह करीब 20 मिनट तक हॉस्पिटल में रहे. वहीं, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपनी पार्टी के कई सहयोगियों के साथ मुखर्जी के जल्द ठीक होने की कामना की है.

Leave a comment