Pooja Special Trains : रेलवे ने की 3 और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा

Pooja Special Trains :  रेलवे ने की 3 और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा

नई दिल्ली आगामी त्यौहार जैसे कि दशहरा, दीवाली और छठ के दौरान भीड़ को दूर करने के लिए और यात्रियों को बेहतर सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. वहीं पश्चिम रेलवे ने शनिवार को कहा कि, आगामी त्यौहारों के लिए तीन जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां और चलाई जाएंगी.

आपको बता दें कि, रेलवेने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, उसके अनुसार, ओखा और गोरखपुर, सूरत और पुरी, और गांधीधाम और विशाखापत्तनम के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेनों के तीन और जोड़े शुरू किए जाएंगे.वहीं विज्ञप्ति में कहा गया है कि, दो और ट्रेनें जयपुर- हैदराबाद और उदयपुर - न्यू जलपाईगुड़ी पश्चिम रेलवे से होते हुए गुजरेंगी.

वहीं रेलवे ने कहा कि, जयपुर-हैदराबाद फेस्टिवल स्पेशल को छोड़कर सभी ट्रेनें साप्ताहिक रूप से चलेंगी. हैदराबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन द्वि-साप्ताहिक होगी और यह कुल 22 यात्राएं करेगी. साथ ही ये भी बता दें कि, रेलवे ने टाटा-हावड़ा पूजा स्पेशल के एसी चेयरकार के किराए को 315 रुपये बड़ा दिया है. वहीं स्टील एक्सप्रेस में किराया 1060 रुपये था. टाटा-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन में चेयरकार का किराया 1375 रुपये कर दिया गया है.

Leave a comment