दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ा

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ा

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ गया है. प्रदूषण बढ़ने के कारण 14 और 15 नवंबर तक दिल्ली-NCR के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण प्राधिकरण ने दिल्ली-एनसीआर में हॉट-मिक्स प्लांट्स और स्टोन-क्रेशर पर प्रतिबंध को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर को अगले आदेश तक क्षेत्र में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी। अगर प्रदूषण की स्थिति खराब रहती है तो दिल्ली में ऑड ईवन की अवधि को बढाया जा सकता है। इससे पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल इस बात के संकेत दे चुके हैं। सीएम केजरीवाल का कहना है कि उन्हें लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ वायु प्रदूषण के कारण दुनिया के सामने देश की छवि की भी चिंता है उन्होंने कहा, जरूरत पड़ी तो हम ऑड-ईवन की अवधि बढ़ा सकते हैं।

Leave a comment