दिल्ली में बढ़ सकता है प्रदूषण का कहर! मौसम विभाग ने दी चेतावनी

दिल्ली में बढ़ सकता है प्रदूषण का कहर! मौसम विभाग ने दी चेतावनी

दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब होने वाली हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी हैं.फिलहाल अभी भी दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना हैं कि प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों की वजह से 4दिसंबर से 7दिंसबर तक स्थिति और भी खराब होने की आंशका हैं.

बता दें कि कल मंगलवार को 24घंटे का वायु गुणत्ता सूचकांक (AQI) 367था. और वहीं सोमवार को यह 318था. और रविवार को यह 268था. अब वहीं बता दें कि शून्य से 50के बीच में AQI अच्छा और 51से 100के बीच AQI संतोषनक, फिर 200के बीच एक्यूआई सामान्य, वहीं 201और 300के बीच AOI खराब, इसके बाद 301और 400के बीच एक्यूआई बेहद खराब, और 401से 500के बीच AQI बिल्कुल गंभीर श्रेणी में आता हैं.

मौसम विभाग में पर्यावरण निगरानी और शोध केंद्र के प्रमुख वी. के. सोनी ने बताया, 4दिसंबर को वेस्टर्न डिस्टर्बन्स (पश्चिमी विक्षोभ) आने वाला है जिससे हवा की रफ्तार बहुत धीमी रहेगी. हवा में धीमी रफ्तार के कारण प्रदूषक कणों में काफी बढोतरी हो सकती हैं.

Leave a comment