UP Rape Case: यूपी में बलात्कार पर गरमाई सियासत, बलात्कार पीड़ित बच्ची के घर पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

UP Rape Case: यूपी में बलात्कार पर गरमाई सियासत, बलात्कार पीड़ित बच्ची के घर पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

www.khabarfast.com

बलात्कार पीड़ित बच्ची की हालत नाजुक

अगले 72 घंटे बताए जा रहे अहम

हापुड़ बलात्कार केस में गरमाई सियासत

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पीड़ित बच्ची के घर

हापुड़: हापुड़ में 6 साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत के बाद सियासत गरमा गई है. प्रियंका गांधी ने कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित बच्ची के घर भेजा है. कांग्रेस नेताओं ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर सोमवार तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो, वह ग्रामीणों के साथ कोतवाली का घेराव करेंगे.

बता दे कि, यूपी के जिले हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली 6साल की मासूम बच्ची का अपरहण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद मासूम बच्ची का इलाज मेरठ के मेडिकल में चल रहा है और बच्ची की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है, तो वही प्रियंका गांधी ने परिजनों से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गढ़मुक्तेश्वर के गांव बच्ची के परिवार के पास भेजा है.परिवार को हर संभव मदद देने की बात भी प्रतिनिधि मंडल द्वारा कही गई है.

आपको बता दें कि 4दिन पूर्व घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया था जिसके बाद पुलिस की भी एक बड़ी लापरवाही इसमें सामने आई थी, अगले दिन सुबह को बच्ची जंगल में बेहोशी की हालत में मिली थी. जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हालत गंभीर देखते हुए बच्ची को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां बच्ची का इलाज चल रहा है और उसके लिए 72घंटे बहुत अहम बताए जा रहे हैं.बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है, वही अब यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी आरोपी नहीं लगा है. पुलिस ने टीमों को गठित कर तलाश की जा रही है.

 

Leave a comment