बिछने लगी है 2024 की सियासी बिसात? इन नेताओं संघ मिशन पूरा करने की है तैयारी

बिछने लगी है 2024 की सियासी बिसात? इन नेताओं संघ मिशन पूरा करने की है तैयारी

लखनऊ: मंगलवार का दिन उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी उथल-पुथल भरा। मंगलवार रात यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई दो नेताओं की मुलाकात ने सियासी चर्चाओं को गरमा दिया है। ये मुलाकात CMयोगी आदित्यनाथ और सुहेलदव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के चीफ ओमप्रकाश राजभर की हुई।

आपको बता दे कि,ओमप्रकाश राजभर की सीएम योगी से मुलाकात पर ये चर्चा जोर पकड़ रही है कि वो एक बार फिर बीजेपी के साथ आ सकते हैं। बता दें कि राजभर ने योगी पर पिछड़ी जाति के विरोधी होने का आरोप लगाकर 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी से नाता तोड़ लिया था। उसके बाद वो लगातार योगी के खिलाफ बयान देते रहे। इस साल यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव के साथ थे। तब उन्होंने ये तक कहा था कि बीजेपी को पाताल में पहुंचा देंगे।

ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी से मुलाकात के बारे में मीडिया को अबसे थोड़ी देर पहले जानकारी दी। उन्होंने फिर योगी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भर और राजभर जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के मसले पर वो सीएम योगी से मिलने गए थे। उन्होंने कहा कि ये दोनों जातियां छूट गई थीं। राजभर ने बताया कि योगी ने इस बारे में तत्काल फाइल बनाकर केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए हैं। सुभासपा चीफ के मुताबिक सीएम योगी ने भर और राजभर को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने पर सहमति जताई है। उन्होंने ये भी कहा कि सीएम से हमने भू-माफिया के मुद्दे और गरीब दलितों को न उजाड़े जाने के बारे में भी बात की। सीएम योगी ने इस बारे में कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है।

अरविंद राजभर ने शेयर की फोटो

सुभासपा प्रमुख और सीएम योगी के मुलाकात की तस्वीर अरविंद राजभर ने ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने ये तस्वीर देर रात करीब 12 बजे के बाद शेयर की है। अरविंद राजभर ओम प्रकाश राजभर के बड़े बेटे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने संबंधित विषय पर चर्चा हुई है।

अरविंद राजभर ने तस्वीर ट्वीट कर लिखा, "समाज हित के मुद्दों पर मुलाकात" हालांकि इस मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। वहीं ओम प्रकाश राजभर बुधवार को सुबह नौ बजे लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि वे इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसका खुलासा कर सकते हैं। बता दें कि बीते कुछ नहीं दिनों से सुभासपा में बगावत तेज हो रही है। बड़ी संख्या में नेताओं ने पार्टी छोड़ी है। पार्टी में बगवात के लिए ओपी राजभर ने सपा नेताओं को जिम्मेदार बताया है।

Leave a comment