Politics On Corona Virus: कोरोना के संकट में राजनीति की दस्तक, सीएम गहलोत ने गृह मंत्रालय को घेरा, लगाए यह आरोप

Politics On Corona Virus: कोरोना के संकट में राजनीति की दस्तक, सीएम गहलोत ने गृह मंत्रालय को घेरा, लगाए यह आरोप

नई दिल्ली: देश इस समय कोरोना के संकट में कोरोना से लड़ रहा है. जिसको लेकर देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन, देश में राजनीति कहां पीछे रहने वाली है, इस संकट की घड़ी में भी राजनीति हो रही है. बता दे कि राजस्थन में कोरोना संक्रमण के बहुत सारे मामले सामने आए है. राजस्थान की राजधानी जयपुर भी इस मामले में पीछे नहीं रही. वहां, भी 500 से ज्यादा संक्रमित लोग मिले है. वहीं, आज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को घेरा है. कहा कि गृह मंत्रालय कन्फ्यूजन पैदा कर रहा है. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गृह मंत्रालय लिखित में आदेश नहीं दे रहा है. जिससे परेशानी आती है. गृह मंत्रालय आदेशों को मौखिक दे रहा है.

सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव जब भी राज्यों से बात करते हैं तो मौखिक तौर पर आदेश देते हैं, जिसकी वजह से राज्यों को दिक्कतें होती हैं. मजदूरों को छोड़ने के लिए चाहे बस चलाने का मामला रहा हो या फिर कोटा से छात्रों को ले जाने का, ऐसा दिखने को मिला है. गहलोत ने कहा कि, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान सरकार से कहा कि मजदूरों को उत्तर प्रदेश जाने दिया जाए, जिसके बाद हमने उत्तर प्रदेश के गृहसचिव से बात की लेकिन उन्होंने कहा कि हमें लिखित आदेश नहीं मिला, जिसके बाद बसें रुक गईं. कोटा के छात्रों को छोड़ने के मामले में भी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मौखिक तौर पर ही आदेश दिया. इसी के वजह से राज्यों में कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है.

बता दें कि इस समय देश में कोरोना के मामले 25 हजार से ज्यादा है. 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. बीते 24 घंटों में 6 फीसदी मामलों में वृद्धि हुई है. यह कोरोना वायरस पर राहत भरी ख़बर है. जिससे पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन 3 मई को समाप्त हो रहा है. जिस पर राजनीति हो रही है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने गृह मंत्रालय से मांग की वह आदेश को लिखित में दें. जिससे ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े.

 

Leave a comment