Politics On China: अनिल विज बोले- राहुल गांधी बताए, वह चीन की तरफ से बोलते है या भारत की तरफ से

Politics On China: अनिल विज बोले- राहुल गांधी बताए, वह चीन की तरफ से बोलते है या भारत की तरफ से

www.khabarfast.com

थम नहीं रहा चीन सीमा विवाद

अनिल विज की राहुल गांधी को दो टूक

राहुल गांधी चीन के प्रवक्ता लगते है- अनिल विज

अंबाला: देश में गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में इसको लेकर सियासत लगातार जारी है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. शुक्रवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. अनिल विज ने राहुल गांधी से इस बात को स्पष्ट करने के लिए कहा कि, राहुल गांधी बताए कि वह भारत की ओर से बोलते है या चीन की तरफ से,

दरअसल, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला था कि पीएम मोदी बताए कि वह चीन का नाम का नहीं लेते है. चीन को मुहंतोड़ जवाब देना चाहिए. जिसका जवाब हरियाणा के कद्दावर नेता और गब्बर के नाम से मशहूर गृह मंत्री अनिल विज ने दिया है. अनिल विज  का कहना है कि राहुल गांधी के बयानों से ऐसा लगता है कि वो चीन के प्रवक्ता हों, विज ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा चाईना के पक्ष की बात करते हैं. वहीं विज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि उनके बोलने से तूफान आ जायेगा, लेकिन एक पत्ता भी नहीं हिलता . 

इसके अलावा अनिल विज ने हरियाणा के शराब घोटाले मामले पर बोलते हुए कहा कि SET ने एक आईपीएस और एक आईएएस अफसर पर कार्रवाई की सिफारिश की है. बेहद जल्द एक्शन भी होता हुआ नजर आएगा. विज ने बताया कि प्रदेश में किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.  

 

Leave a comment