Politics On Bhumi pujan: प्रियंका गांधी के 'राम सबके’ पर सीएम योगी की दो टूक, पहले सदबुद्धि क्यों नहीं आई ?

Politics On Bhumi pujan: प्रियंका गांधी के 'राम सबके’ पर सीएम योगी की दो टूक, पहले सदबुद्धि क्यों नहीं आई ?

Khabarfast.com

भूमिपूजन पर सियासत की डूबकी

राम सबके’ पर सीएम योगी की दो टूक

पहले सदबुद्धि क्यों नहीं आई?

कोरोनो महामारी के चलते भूमिपूजन में सीमित लोग आए

नई दिल्ली: बुधवार 5 अगस्त का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया. देश के प्रधान सेवक ने रामजन्म भूमिपूजन कर 135 करोड़ देशवासियों को गौरव का क्षण दिया. अब राम भक्ति में राम नाम पर सियासत ने डूबकी लगा दी है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि राम नाम की जगह खुद को बड़ा दिखाया है. राम नाम के नाम पर सियासत खेलने वालों बताओ कितनी रामचरित मानस सीखी है. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी राम को अपना मानती है, जबकि राम सबके है. इन आरोपों के बीच यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी को दो टूक कही कि- जब राम सबके है, तो आपको पहले सद्बुद्धि क्यों नहीं आई.

सीएम योगी ने कहा कि, वह लोग कौन है. जो अयोध्या में भगवान राम का मंदिर नहीं बनना देना चाहते थे. गर्भगृह से 200 मीटर दूर शिलांयास कराना चाहते थे. वह कौन लोग है, जिन्होंने आज तक राम मंदिर निर्माण का समर्थन नहीं किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन आरोपों का भी जवाब दिया. जिसमें कहा गया था बीजेपी ने सपा, बसपा और कांग्रेस के किसी नेता को नहीं बुलाया है. इसका जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते सीमित लोगों को ही बुलाया गया है. भूमि पूजन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष भी आ सकते थे लेकिन, कोरोना महामारी के कारण वह नहीं आ सके है.

Leave a comment