पंजाब में सियासी उलटफेर, आज होगा नए मुख्यमंत्री का ऐलान, कौन होगा पंजाब का अगला कप्तान ?

पंजाब में सियासी उलटफेर, आज होगा नए मुख्यमंत्री का ऐलान, कौन होगा पंजाब का अगला कप्तान ?

पंजाब में कई दिनों से सियासी भूचाल मचा हुआ है. वहीं अब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल अपना इस्तीफा दे दिया है. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें और उनके मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया था. कल कैप्टन के साथ पंजाब की पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है.,

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब का नया CM कौन होगा? अब ये सवाल सबके मन में है. इसको लेकर कांग्रेस का मंथन जारी है. जानकारी के मुताबिक सीएम पद की रेस में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़, सोनिया गांधी की विश्वासपात्र अंबिका सोनी, राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा का नाम आगे चल रहा है.

इस बीच पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि वे नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम बनाने की किसी भी कोशिश का विरोध करेंगे. अब सबकी नजरें विधायक दल के बैठक पर हैं. 

पंजाब का नया सीएम चुनने के लिए आज 11 बजे पंजाब कांग्रेस के विधायक दल की बैठक है. इस वक्त सीएम पद के लिए सुनील जाखड़, अंबिका सोनी और प्रताप सिंह बाजवा का नाम चल रहा है. जानकारी के मुताबिक सिद्धू भी रेस में हैं.  आज 11 बजे विधायक दल की बैठक में कांग्रेस नेता हरीश रावत और अजय माकन भी शामिल होंगे और सीएम पद के नाम पर कांग्रेस विधायकों के बीच एकजुटता बनाने की कोशिश करेंगे.

Leave a comment