महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर सियासी संग्राम !

महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर सियासी संग्राम !

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के करीब 25 दिनों बाद भी सवाल बरकरार है कि सूबे में कब, कैसे और किसकी बनेगी सरकार

बीते कल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार की बहुप्रतिक्षित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी हो गई, लेकिन सरकार गठन को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। मुलाकात के बाद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चर्चा नहीं हुई और सोनिया से यह मुलाकात उन्हें सिर्फ मौजूदा राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी देने के लिए थी। वहीं संजय राउत ने पवार के साथ बैठक के बाद कहा कि सबकी ये सहमति है कि राज्य से राष्ट्रपति शासन खत्म हो, सबसे बड़ी पार्टी सरकार बनाने की जिम्मेदारी से भाग गई। शिवसेना के नेतृत्व में जल्द सरकार बनेगी।

 

Leave a comment