महाराष्ट्र में तेजी से बदल रहा सियासी घटनाक्रम

महाराष्ट्र में तेजी से बदल रहा सियासी घटनाक्रम

महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। सरकार गठन को लेकर हो रही देरी पर एनसीपी ने कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया है।

एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि हम कांग्रेस से बात कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली से कांग्रेस का कोई नेता मुंबई नहीं जाएगा। यह फैसला शरद पवार और अहमद पटेल के बीच हुई बातचीत के बाद लिया गया। एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि सरकार में देरी को लेकर मैं कांग्रेस से बात करूंगा। हालांकि, कांग्रेस और एनसीपी के बैठक के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि कैसी बैठक? मुझे नहीं पता। वहीं, अजित पवार ने कहा कि कांग्रेस विधायकों का समर्थन पत्र अभी हमें नहीं मिला है। इसलिए हमें रात 8.30 तक विधायकों की लिस्ट देने में समस्या आ सकती है।

Leave a comment