PROTEST: प्रदर्शनकारियों पर पुलिस किया वाटर कैनन का इस्तेमाल, किया गिरफ्तार

PROTEST: प्रदर्शनकारियों पर पुलिस किया वाटर कैनन का इस्तेमाल, किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: कृषि आंदोलन को लेकर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास का पंजाब के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया है. इसके साथ ही सीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ बल के कथित इस्तेमाल के लिए उनसे माफी की मांग की. इसके बाद पंजाब के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के आवास पर घेराव करने वाले पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.  प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ बल प्रयोग के लिए उनसे माफी की मांग की.  बता दें कि कृषि आंदोलन को लेकर किसान 7 दिनों से लगातार दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे है. किसान हजारों की संख्या में दिल्ली के बॉर्डर पर जमे हुए हैं. इसके साथ ही 2 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच बैठक खत्म हो गई है.

इस बैठक में किसान और सरकार के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकाला है. जिसके बाद किसान अभी धरने पर बैठ हुए है. इसके साथ ही किसान आज सरकार को अपनी बिल आपत्तियां देंगे. इसके बाद चौथे चरण की बातचीत 3 दिसंबर को होगी. किसान अपनी मांग को लेकर पीछे हटने का नाम ले रहा है.

Leave a comment