Police Encounter In Amritsar: पंजाब के अमृतसर में पुलिस और बदमाश के बीच बुधवार मुठभेड़ हो गई। ये मुठभेड़ 30 अक्टूबर यानी बुधवार को हुई। इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। बता दें कि पुलिस मुठभेड़ में गैंस्टर लंडा हरीके का साथी गुरशरण का खात्मा हो गया। यह एनकाउंटर अमृतसर के ब्यास इलाके में हुआ। बता दें कि पिछले दिनों गैंगस्टर लंडा हरीके गिरोह के सदस्य ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था।
भागने की कोशिश कर रहा था गुरशरण
बताया जा रहा है कि गुरशरण ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी। जिसके कारण वो घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब गैंगस्टर और एक अन्य आरोपी को हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिए अमृतसर लाया जा रहा था। तभी दोनों गैंगस्टर ने झाड़ियों में छिपाकर रखी बंदूक उठा ली और भागने की कोशिश करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी।
गुरशरण का साथी हुआ फरार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने भी सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलाई। जिसमें गुरशरण की मौत हो गई, जबकि पारस नदी में कूद गया और भाग गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पारस को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, पुलिस उप महानिरीक्षक सतेंद्र सिंह ने एक बयान में बताया कि गैंगस्टर को एक मामले में पूछताछ के लिए अमृतसर लाया जा रहा था।
Leave a comment