HARYANA: किसान नेताओं पर पुलिस बड़ी की कार्रवाई, रातोंरात किसानों को घर से उठाया

HARYANA: किसान नेताओं पर पुलिस बड़ी की कार्रवाई, रातोंरात किसानों को घर से उठाया

चंडीगढ़:किसानों के दिल्ली घेराव से पहले  हरियाण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सबसे पहले अंबाला में किसान नेताओं के घर पर दबिश की और उन्हें घर से उठा लिया गया है. इसके साथ पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया.  

इसके साथ कुरुक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन ने दिल्ली कूच करने से पहले मोटरसाइकिल की रैली  निकलते हुए विभिन्न गांव में किसानों को जागरूक करते किया. इसके साथ ही किसानों के दिल्ली कूच से पहले किसान नेताओं के घर छापेमारी की. वहीं  फतेहाबाद में किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप सिंह नथवान के घर पुलिस ने देर रात छापेमारी की गई.  किसान नेताओं का आरोप- आंदोलन से सरकार डर रही है, इसलिए सरकार आंदोलन को लीड कर रहे किसान नेताओं की गैरकानूनी गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है.

इसके साथ ही दिल्ली में होने वाले किसान समेलन में रवाना होने से पहले रतिया,  सिरसा और डबवाली में किसानों को गिरफ्तार किए जाने पर किसान संघर्ष समिति ब्लॉक जाखल के किसानों ने तलवाड़ा में जाम लगा कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं पुतला जला कर रोष प्रदर्शन किया. किसानों ने गिरफ्तार किए किसान साथियों को जल्द रिहा करने की मांग की.

इसके साथ ही किसान लाभ सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के कहने पर किसान नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जोकि गलत है. इसी के चलते आज जाम लगाया गया. प्रदेश सरकार से मांग की है. जिन किसान नेताओं को प्रदेश के अलग अलग जिलों से गिरफ्तार किया है. उनकी रिहाई की जाने की मांग की है.

Leave a comment