भारत में आज लॉन्च हो रहा है Poco X2

भारत में आज लॉन्च हो रहा है Poco X2

Poco X2 पोको की तरफ से दूसरा स्मार्टफोन होगा। आज इसे लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लॉन्च किया जा रहा है।

बता दें कि पोको अब एक स्वतंत्र कंपनी है ऐसे में इस कंपनी की तरफ से ये पहला डिवाइस होगा। पिछले महीने ही शाओमी ने पोको को एक अलग कंपनी बनाने की घोषणा की थी। Poco X2 के बारे में बात करें तो कंपनी ने पुष्टि की है कि इसमें 120Hz डिस्प्ले के साथ फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी।

Poco X2 की लॉन्चिंग आज नई दिल्ली में की जाएगी। इवेंट की शुरुआत दोपहर से होगी। Poco X2 की कीमत का ऐलान फिलहाल भारत में नहीं किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपये होगी।

Poco X2 में मिलने वाले कुछ कंफर्म्ड स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz डिस्प्ले के साथ 27W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी दावा है कि इस चार्जिंग से महज 25 मिनट में 40 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज की जा सकेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730G दिया जाएगा।

Leave a comment