Poco M2 क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ जल्द लॉन्च होगा ये अपकमिंग स्मार्टफोन, जानें कम कीमत में बेस्ट खूबियां

Poco M2 क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ जल्द लॉन्च होगा ये अपकमिंग स्मार्टफोन, जानें कम कीमत में बेस्ट खूबियां

नई दिल्ली. Poco M2 Pro स्मार्टफोन को जुलाई के महीने में भारत ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. और इसे 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने Poco M2 के बारे में सोचा. कि इसे जल्द से जल्द Poco M2 को भी लॉन्च किया जाएं. तो अब इसके डाउनग्रेडेड वर्जन POCO M2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसे 8 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने पहले ही जानकारी बताई थी कि ये अपकमिंग स्मार्टफोन 6GB रैम वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा और इसमें FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. लेकिन अब जो कंपनी ने यह जानकारी साझा की हैं. कि इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा.

Poco M2 के स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें Poco M2 के स्पेसिफिकेशन्स की तो कंपनी ने कुछ जानकारी की पुष्टि कर दी हैं. कि कंपनी ने बताया है कि इसमें 6GB रैम मिलेगा. साथ ही इसमें FHD+ डिस्प्ले होगा. और साथ ही एक ओर नई जानकारी कंपनी ने साझा कि हैं कि कि इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप होगा. हालांकि, इस सेटअप में कौन-कौन से लेंस होंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

Poco M2 के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का फोकस गेमर्स के लिए खासतौर पर होगा.बता दें कि फिलहाल अभी कंपनी ने बैटरी की कैपेसिटी या चार्जिंग स्पीड के बारे में तो कुछ नहीं कहा है लेकिन जारी टीजर में लिखा है कि 'क्या आपकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है?' इससे ये समझा जा सकता है कि फोन में बड़ी बैटरी दी जाएगी. फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स अभी ज्यादा सामने नहीं आए है.

Leave a comment