PM Surya Ghar Yojna: प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सरकार अब दो नए प्लान लेकर आई है। जिनके जरिए आपके घरों में मुफ्त में सोलर पैनल लगाए जा सकेंगे। इन दो नए मॉडल्स का मकसद इस स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी को पुख्ता करना है। इसके अलावा लोगों को बिना किसी खर्च के अपने घरों पर सोलर पैनल लगाने का भी मौका मिल जाएगा, ताकि वे सस्ती बिजली का इस्तेमाल कर सकें।
बता दें, इस सरकारी स्कीम में 300यूनिट फ्री बिजली के साथ ही 78,000रुपये तक की सब्सिडी का लाभ भी मिलता है। लेकिन न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय ने पीएम सूर्य घर स्कीम के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए दो और पेमेंट ऑप्शन को मंजूरी दे दी है।
क्या है योजना का उद्देश्य?
PM Surya Ghar Scheme का मुख्य उद्देश्य परिवारों को सौर ऊर्जा का लाभ पहुंचाना है। इसमें भुगतान सुरक्षा और सब्सिडी का प्रावधान किया गया है ताकि नवीकरणीय ऊर्जा सेवा कंपनी (आरईएससीओ) और वितरण कंपनी आधारित मॉडल को बढ़ावा दिया जा सके। इससे सौर ऊर्जा में निवेश को जोखिम मुक्त बनाने का प्रयास किया गया है।
इस योजना से जुड़ी नई गाइडलाइंस में जो लोग अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के इच्छुक हैं। वो बिना एक भी रुपया खर्च किए नए पेमेंट प्लान के तहत योजना का लाभ लेना शुरू कर सकते हैं। सरकार का उद्देश्य ये है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर स्कीम का लाभ लेने वालों को सोलर पैनल लगवाने में आने वाले खर्च के दौरान पैसों की कमी से न जूझना पड़े।
कौन-से है दो नए मॉडल?
RESCO मॉडल:रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी (RESCO) मॉडल के तहत एक थर्ड पार्टी ऑर्गेनाइजेशन आपके घर की छत पर सोलर पैनल लगाएगी। इसे लगाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना है। आपको सिर्फ उतनी बिजली का बिल देना होगा, जितना आप सोलर पैनल से इस्तेमाल करेंगे।
ULA (Utility-led Aggregation) मॉडल: इस मॉडल में बिजली कंपनियां या राज्य सरकार से नोमिनेटेड ऑर्गेनाइजेशन आपके घर पर सोलर पैनल लगाएंगी। इसमें भी आपको किसी तरह का खर्च नहीं करना होगा, और आप सस्ती बिजली का फायदा उठा सकेंगे।
कितने रुपये तक मिलती है सब्सिडी?
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024में PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana को लॉन्च किया था। इस योजना के तहत 300यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है। इसके साथ ही सरकार की ओर से अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए तगड़ी सब्सिडी भी दी जाती है।
Solar Rooftop लगवाने पर सरकार सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती है। इससे सोलर पैनल इंस्टॉल करने का बोझ कम हो जाता है। सरकार 2किलोवाट तक के पैनल पर 30,000रुपये, 3किलोवाट के पैनल पर 48,000रुपये और 3किलोवाट से ज्यादा पर 78,000रुपये तक की सब्सिडी मुहैया कराती है।
Leave a comment