आज 'मन की बात' करेंगे PM नरेंद्र मोदी

आज 'मन की बात' करेंगे PM नरेंद्र मोदी

महाराष्ट्र में मचे सियासी ड्रामा के बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित करेंगे। मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात करते हैं।

यह पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल की छठी मन की बात है। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। इसे ऑल इंडिया रेडियो, नरेंद्र मोदी ऐप पर सुना जा सकता है।

मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी। मोदी ने पोस्ट में लिखा कि सुबह 11 बजे ट्यून करें 'मन की बात'। इसे ऑल इंडिया रेडियो, नरेंद्र मोदी ऐप पर सुना जा सकता है। इसके अलावा आकाशवाणी पर हिंदी में प्रसारित होने के बाद 'मन की बात' कार्यक्रम का क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारण किया जाएगा। साथ श्रोतागण 1922 पर मिस्ड कॉल देकर अपने मोबाइल पर भी इस रेडियो कार्यक्रम को सुन सकते हैं।

पीएम 'मन की बात' उस वक्त करने वाले हैं, जब देश की निगाहें पूरी तरह से महराष्ट्र की राजनीति पर गड़ी हुई हैं। शनिवार का दिन महाराष्ट्र राजनीति में बड़ा ही उथल-पुथल वाला रहा। एक महीने से जहां शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने के लिए मीटिंग पर मीटिंग कर रही थीं तो बीजेपी ने सरकार बनाते हुए सभी को हैरान कर दिया।

गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह आठ बजे भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बागी भतीजे अजीत पवार ने भी उनके साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। एनसीपी ने इसके बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भाजपा और अजीत पवार ने महाराष्ट्र में सरकार भले बना ली है, लेकिन वे बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। इसके बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने राज्यपाल के फैसले को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है।

Leave a comment