PM Modi To Address Nation: पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे करेंगे देश को संबोधित, ट्वीट कर लिखा- जरूर जुड़ें

PM Modi To Address Nation: पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे करेंगे देश को संबोधित, ट्वीट कर लिखा- जरूर जुड़ें

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन करेंगे. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी है. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए देश की जनता को उनसे जुड़ने की अपील की है. बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले कोरोना संकट में लॉकडाउन के दौरान भी कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं. 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा. आप जरूर जुड़ें. हालांकि इस दौरान उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है कि आखिर राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान वो किस बात पर चर्चा करेंगे. 

आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।

Will be sharing a message with my fellow citizens at 6 PM this evening.

— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2020
त्योहारों के सीजन को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना काल के दौरान आने वाले त्योहारों को लेकर देश की जनता को संबोधन कर सकते हैं. माना जा रहा है कि पीएम लोगों से लगातार नियमों का पालन करने की अपील कर सकते हैं. दरअसल, देश में त्योहारों का सजन शुरू हो चुका है. इतना ही नहीं देश में सबकुछ खुल चुका है. 
 
साथ ही कोरोना के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे लोगों के मन से कोरोना का डर निकलता ही जा रहा है. जिसकी वजह से नियमों का पालन भी कम होता जा रहा है.
 
 
 

Leave a comment