टोक्यो पैरालंपिक के पदकवीरों का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया सम्मान

टोक्यो पैरालंपिक के पदकवीरों का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया सम्मान

टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुएइतिहास रच दिया है. और 19 मेडल जीते. इनमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. यह पैरालंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं टीम के वापस लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को खिलाड़ियों से खास मुलाकात की. पीएम मोदी  एक टेबल से दूसरे टेबल पर गए और खिलाड़ियों के साथ कुछ यादगार पल बिताए. पूरे टोक्यो पैरालंपिक के दौरान भी प्रधानमंत्री भारतीय एथलीटों का हौसला बढ़ाते दिखे थे.

मोदी ने कहा कि भारतीय पैरा एथलीट्स ने टोक्यो में बेहतरीन प्रदर्शन किया। आगे भी वे अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि 130 करोड़ देशवासी अपने पैरा एथलीट्स के साथ हैं

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के पैरालंपिक दल को अपने आवास पर सुबह के नाश्ते पर बुलाकर सम्मानित किया और फिर खिलाड़ियों ने उन्हें अपने हस्ताक्षर वाला एक स्टोल भेंट किया.

प्रधानमंत्री से मिलने वाले सभी खिलाड़ियों ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का पल है. खिलाड़ियों ने कहा कि सब उन्हें पहले विकलांग बोलते थे. लेकिन, प्रधानमंत्री ने उन्हें दिव्यांग कहकर उनके सम्मान में इजाफा किया. पैरालिंपिक के दौरान दूसरे देशों के एथलीट हैरत में थे कि भारत के प्रधानमंत्री अपने एथलीटों से बात करते हैं और उनका हौसला बढ़ाते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि हम 15 अगस्त 2023 तक आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने वाले हैं. आज़ादी का अमृत महोत्सव इस पूरे कार्यकाल में आप देश को क्या दे सकते हैं, अपने आसपास के लोगों को, स्कूल के बच्चों को और नौजवानों को कैसे प्रोत्साहित कर सकते हैं. कुछ न कुछ संकल्प लीजिए.खेल के अतिरिक्त कोई ज़िम्मा लें और उसे समय दें. लोग आपकी बात को, आपके व्यवहार को बहुत स्वीकार करेंगे. देश में बदलाव लाने में आप बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं.

 

Leave a comment