PM Modi Bengal Odisha Visit update : 'अम्फान' चक्रवात से हुए नुकसान का प्रधानमंत्री मोदी ने किया हवाई सर्वे, बंगाल को 1000 और ओडिशा को 500 करोड़ रुपये की शुरुआती मदद का ऐलान

PM Modi Bengal Odisha Visit update :  'अम्फान' चक्रवात से हुए नुकसान का प्रधानमंत्री मोदी ने किया हवाई सर्वे, बंगाल को 1000 और ओडिशा को 500 करोड़ रुपये की शुरुआती मदद का ऐलान

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान से हुई भीषण तबाही का जायजा लेने पहुंचे हैं. केंद्र और बंगाल के बीच खींचतान के बावजूद पीएम मोदी और ममता बनर्जी ने कोलकाता सहित उत्तर और दक्षिण परगना के प्रभावित क्षेत्रों का शुक्रवार को हवाई सर्वेक्षण किया.सर्वे करने के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए 1000 करोड़ रुपये की शुरुआती मदद का ऐलान किया है,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के अम्फान चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा भी किया. तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद पीएम मोदी ने एक समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने ओडिशा के लिए 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ओडिशा की इस आपदा से उबरने में हर तरह की मदद करेगी. प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही अम्फान चक्रवात में मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.
 
पीएम मोदी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ने इस तूफान को लेकर तैयारी की थी, लेकिन इसके बावजूद 80 लोगों की जान हम नहीं बचा पाए हैं. इस तूफान की वजह से काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसमें घर उजड़े हैं और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़ा नुकसान हुआ है. मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया गया है. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा घायलों को 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी.
 
बता दें कि पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान के चलते अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है- अकेले कोलकाता में 19 लोगों की मौत हुई है- यहां पिछले 283 साल में आया ये सबसे भयावह तूफान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. पीएम मोदी ने बंगाल पहुंचने पर अधिकारियों के साथ बैठक भी की. बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार शाम को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी से राज्य का दौरा करने की अपील की थी. जिसके चंद घंटों बाद ही सीएम ममता की अपील को स्वीकारते हुए पीएम मोदी के दौरे का निर्णय ले लिया गया. ममता ने कहा था कि राज्य में हालात ठीक नहीं हैं. पीएम इसके बाद ओडिशा का भी दौरा कर वहां अम्फान से हुए नुकसान का जायजा लेंगे.
 
 तीन महीने बाद बंगाल का दौरा 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकरीबन तीन महीने बाद बंगाल का दौरा किया- प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली बार 29 फरवरी को कोई दौरा किया था, जब वह उत्तर प्रदेश के चित्रकूट और प्रयागराज गए थे. पश्चिम बंगाल और ओडिशा का पीएम का यह दौरा 83 दिनों बाद होने जा रहा है. एक दिन पहले अम्फान की तबाही के बाद पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा था कि उन्होंने चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में नुकसान के दृश्य को देखा है. यह चुनौतीपूर्ण समय है, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुट होकर खड़ा है. राज्य के लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. स्थिति सामान्य करने के लिए प्रयास जारी हैं. वे पश्चिम बंगाल सरकार के साथ करीबी समन्वय में काम भी कर रहे हैं. प्रभावित लोगों की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की थी और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था.
 
 

Leave a comment