PM MODI: भारत अपनी क्षमताओं के अनुरूप सभी साथी देशों की मदद करता रहा है- पीएम मोदी

PM MODI: भारत अपनी क्षमताओं के अनुरूप सभी साथी देशों की मदद करता रहा है- पीएम मोदी

नई दिल्ली: तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदीने कहा कि भारत को आपका विकास भागीदार होने पर गर्व है। आप एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में भारत पर भरोसा कर सकते हैं। हम बिना किसी हिचकिचाहट के आपके साथ अपने अनुभव और क्षमताओं को साझा करने के लिए तैयार हैं। हम बहुपक्षवाद में विश्वास करते हैं और एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक का समर्थन करते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी क्षमताओं के अनुरूप सभी साथी देशों की मदद करता रहा है। मैंने पहले भी कहा है मेरे लिए आप बड़े महासागरीय देश हैं, छोटे द्वीप राज्य नहीं। आपका महासागर ही भारत को आपके साथ जोड़ता है। भारत ग्लोबल साउथ की चिंताओं उनकी अपेक्षाओं और उनकी आकांक्षाओं को G20 के जरिए विश्व के समक्ष पहुंचाना अपना दायित्व मानता है। पिछले 2 दिनों में G7 समिट में भी मेरा यहीं प्रयत्न था। जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत ने महत्वाकांक्षी लक्ष्य आगे रखे हैं। मुझे खुशी है कि हम इन पर तेजी से काम कर रहे हैं।

वहीं FIPIC शिखर सम्मेलन पापुआ न्यू गिनी में आयोजित किया गया था।इस दौरान FIPIC शिखर सम्मेलन के मौके पर सोलोमन द्वीप के प्रधानमंत्री मनश्शे सोगावारे के साथ एक शानदार बैठक हुई।

 

Leave a comment