PM Modi Visits Leh : लेह पहुंचे पीएम मोदी, नीमू पोस्ट पर अधिकारियों से की बातचीत

PM Modi Visits Leh  : लेह पहुंचे पीएम मोदी, नीमू पोस्ट पर अधिकारियों से की बातचीत

नई दिल्ली :भारत और चीन में जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यनी की आज सुबह लेह पहुंचे है. वहीं पीएम मोदी का लेह का दौरा बिल्कुल अचानक था जिससे सभी चकित है. पीएम मोदी के साथ सीडीएस विपिन रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का काफिला भी मौजूद है. पीएम ने सीमा पर अग्रिम मोर्चे नीमू का जायजा लिया.

आपको बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह लेह पहुंचे है. पीएम मोदी  के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी मौजूद है. हे. यहां पीएम मोदी को सेना, वायुसेना के अधिकारियों ने जमीनी हकीकत की जानकारी दी. साथ ही पीएम नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे. यहां पर सीनियर अधिकारियों ने उन्हें मौके की जानकारी दी. पीएम मोदी ने सेना, वायुसेना के अफसरों से सीधे संवाद भी किए. पहले इस दौरे पर सिर्फ CDS बिपिन रावत को ही आना था, लेकिन पीएम मोदी ने खुद पहुंचकर सभी को चौंका दिया.

वहीं यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की. नीमू करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है जो सबसे कठिन परिस्थिति वाली जगह मानी जाती है.  ये जगह जांस्कर रेंज से घिरी हुई है. साथ रही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लद्दाख दौरा गुरुवार को स्थगित हो गया था. वह शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ लद्दाख जाने वाले थे. वहीं लद्दाख में रक्षा मंत्री को चीनी सेना के साथ सीमा पर गतिरोध के मद्देनजर भारत की सैन्य तैयारियों का जायजा लेना था. अब उनके कार्यक्रम को दोबारा तैयार किया जा रहा है.

Leave a comment