PM Modi Video Conference With Chief Ministers : देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पीएम मोदी आज करेंगे कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

PM Modi Video Conference With Chief Ministers : देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले,  पीएम मोदी आज करेंगे कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

नई दिल्ली :देशभर में कोरोना वायरस फैला हुआ हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कई समाधान उपाए भी किए जा रहे हैं जिसके बावजूद भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी को देखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे. सूत्रों ने बताया कि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी जिसमें कोरोना से निपटने को लेकर चर्चा किए जाने की संभावना है. कि कोरोना से जल्द से जल्द कैसें निपटा जाएं. और इस कोरोना वायरस संक्रमण को कैसे खत्म किया जाएं.

सूत्रों ने बताया कि बैठक में कोरोना प्रभावित जगह जैसे पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार और गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहेंगे. लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1बजे इस बैठक में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्यों में कोरोना के हालात की जानकारी लेंगे. और कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से कैसें निपटा जाएं इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी.

बता दें कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक ऐसे समय हो रही है, जब देश में कोरोना के मामले 22लाख को पार कर गए हैं. अगर पिछले 24घंटों का आंकड़ा देखें तो कोरोना के 53,600नए केस मिले हैं जबकि 871मरीजों ने दम तोड़ दिया. जिसके चलते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना से निपटने को लेकर चर्चा करेंगे.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के चलते उपजे हालात से निपटने को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करते रहे हैं. इसमें कई राज्यों के कामों की पीएम मोदी ने तारीफ भी की.

Leave a comment