आज दिल्ली के रण में उतरेंगे PM मोदी

आज दिल्ली के रण में उतरेंगे PM मोदी

दिल्ली के दंगल में आज PM मोदी की एंट्री होने वाली है। पीएम मोदी आज कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद दिल्ली में पीएम मोदी की ये पहली चुनावी रैली है। इसमें पूर्वी दिल्ली व उत्तर पूर्वी लोकसभा में आने वाली 20 विधानसभाओं के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी की दूसरी रैली 4 फरवरी को पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में होगी। अब तक अमित शाह समेत बीजेपी के बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे। अब पीएम मोदी की दिल्ली चुनाव में एंट्री से मुकाबला और भी रोचक होने की उम्मीद है।

बीजेपी ने रविवार से दिल्ली में 20 से ज्यादा स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार में लगा दिया है। रविवार से गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कई राज्यों के सीएम और पूर्व सीएम के अलावा कई केंद्रीय मंत्री प्रचार कर रहे हैं।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का दिल्ली में डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं। अमित शाह दिल्ली के कैंट इलाके में डोर टू डोर कैंपेन किया तो जेपी नड्डा चिराग दिल्ली में अभियान चलाया।

इसके अलावा, नड्डा दिल्ली के संगम विहार और अंबेडकर नगर में चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया। गृह मंत्री अमित शाह का बुराड़ी, तिलकनगर और राजौरी गार्डन में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

Leave a comment